Friday, July 26, 2024
Auto

Hero Xpulse200 4v: Hero पेश किया नया धाकड़ एडवेंचर Bike – युवाओं की बनी पहली पसंद, जानें – कीमत

Hero Xpulse200 4v: अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो हीरो मोटोकॉर्प ने आपके लिए एक शानदार बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इस बाइक को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है। इस बाइक का नाम Hero XPulse 200 4V है। प्रीमियम बाइक में कंपनी ने बेहतर फीचर्स, शानदार कनेक्टिविटी और बेहतर परफॉर्मेंस वाला इंजन दिया है। आइए विस्तार से चर्चा करते हैं हीरो मोटोकॉर्प की इस नई बाइक की कीमत और फीचर्स की।

इंजन है दमदार : कंपनी ने बाइक में 200 सीसी का 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया है। यह इंजन OBD-II और E-20 के अनुरूप है। जिससे इस बाइक के इंजन की जानकारी रियल टाइम में चेक की जा सकती है और इसे 20% ब्लेंडिंग पेट्रोल से चलाया जा सकता है। इंजन से बाइक को 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

बाइक में तीन राइडिंग मोड : बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड हैं। इनमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल हैं। रोड मोड में बाइक को सूखी सड़कों पर आसानी से चलाया जा सकता है। इस मोड में बाइक को सिंगल चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है। वहीं ऑफ रोड में बाइक चलाने पर एबीएस का पावर कम हो जाता है, जिससे बालू, पहाड़ी जैसे इलाकों में बाइक को बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है। रैली मोड तीसरे मोड के रूप में उपलब्ध है।

Hero XPulse 200 4V की कीमत : कंपनी ने बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें से बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये रखी गई है। जबकि टॉप वेरिएंट प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये तय की गई है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।