Begusarai News : बेगूसराय में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात और कीमती सामान की चोरी कर ली। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैपुर गांव निवासी रिटायर्ड पोस्टमैन फुलेश्वर सिंह के घर की है, जो इन दिनों इलाज के सिलसिले में अपने बेटे के साथ जम्मू स्थित एयर फोर्स अस्पताल में भर्ती हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार सुबह जब लोगों ने रिटायर्ड पोस्टमैन फुलेश्वर सिंह घर का दरवाजा खुला देखा, तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने तुरंत ही फोन के जरिए इस बारे में परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बछवाड़ा थाना को जानकारी दी।
जानकारी मिलने के बाद तेघड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार और बछवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा काटकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व संदूक तोड़कर जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
फोन कॉल पर बातचीत में पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि पूरा परिवार बाहर नौकरी करता है और घर पर सिर्फ उनके पिता रहते थे। चूंकि वह भी इन दिनों इलाज के लिए बाहर हैं, ऐसे में घर पूरी तरह बंद था। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दे दिया। सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।