Begusarai News : बेगूसराय में हत्या और किडनैप की घटनाओं के बाद अब चोरी की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया है। ताजा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बिनोदपुर गांव की है। पीड़ित निलेश भारती उर्फ चंदन कुमार ने बताया कि ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी होने से उनकी पत्नी 24 दिसंबर को घर बंद कर दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थीं। वहीं, निलेश भारती बाहर दूसरे राज्य में काम करते हैं। 30 दिसंबर को जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला बदला हुआ है।
घर के अंदर जाने पर उनके होश उड़ गए। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और गोदरेज में रखे 22 भरी सोने के आभूषण, कुछ चांदी के गहने और 32 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने दोबारा मुख्य गेट पर नया ताला लगा दिया, ताकि किसी को शक न हो।
पीड़ित का आरोप है कि जब वे 30 दिसंबर को सिंघौल थाना में आवेदन देने पहुंचे तो पुलिस मौके पर आई, घर का निरीक्षण किया और वीडियो बनाकर चली गई। लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद न तो कोई एफआईआर दर्ज की गई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। इसको लेकर पीड़ित परिवार प्रशासन की कार्यशैली से काफी नाराज है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी है। कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद भी चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है। लोगों का आरोप है कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

