Begusarai News

Holi Special Trains : होली पर बेगूसराय-बरौनी होकर चलेगी कई स्पेशल ट्रेन; यहां देखें- शेड्यूल..

Holi Special Trains 2025 : रंगों का त्योहार होली इस बार 14 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी. इस त्योहार पर बिहार से बाहर रहने वाले कई लोग त्योहार मनाने अपने घर आते हैं. हालांकि, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और टिकट नहीं मिल पाने की वजह से ये लोग घर नहीं आ पाते हैं…

ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें बरौनी-बेगूसराय होकर गुवाहाटी, अमृतसर, लखनऊ, मालदा टाउन, आसनसोल और हावड़ा सहित कई स्टेशनों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी….

आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी जंक्शन होकर आधे दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह सभी होली स्पेशल ट्रेनें बरौनी जंक्शन होकर चलेगी. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी….

होली स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी

ट्रेन का नामप्रस्थान स्टेशनप्रस्थान तिथिगंतव्य स्टेशनप्रत्यावर्तन तिथि
नारंगी-गोरखपुर-नारंगीनारंगी06 से 27 मार्च (हर गुरुवार)गोरखपुर07 से 28 मार्च (हर शुक्रवार)
कटिहार-अमृतसर-कटिहारकटिहार06 से 27 मार्च (हर गुरुवार)अमृतसर08 से 29 मार्च (हर शनिवार)
कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्याकामाख्या07 से 28 मार्च (हर शुक्रवार)आनंद विहार09 से 30 मार्च (हर रविवार)
गोमतीनगर-मालदा टाउन वन-वे स्पेशलगोमतीनगर06 मार्च (वन-वे)मालदा टाउन
गोमतीनगर-भागलपुर वन-वे स्पेशलगोमतीनगर07 मार्च (वन-वे)भागलपुर
गोरखपुर-आसनसोल वन-वे स्पेशलगोरखपुर07 मार्च (वन-वे)आसनसोल
गोरखपुर-हावड़ा वन-वे स्पेशलगोरखपुर09 मार्च (वन-वे)हावड़ा

अधिक जानकारी के लिए IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें…

वन-वे स्पेशल ट्रेनें केवल एक दिशा में संचालित होंगी…

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button