Manjhaul Thana

मंझौल रोड पर साजिश का शिकार हुआ युवक, चाकू से काटी गई जीभ — पुलिस हरकत में

मंझौल (Begusarai): मंझौल थाना क्षेत्र के गढ़पुरा पथ पर शुक्रवार रात हुई तथाकथित सड़क दुर्घटना ने सोमवार को चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। पुलिस जिसे महज एक सड़क दुर्घटना समझ रही थी, वह दरअसल पूर्व नियोजित हत्या का प्रयास निकला। जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर मंझौल थाना में हत्या की कोशिश की एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या हुआ था उस रात?

शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे, मंझौल पुलिस को गढ़पुरा रोड किनारे एक गड्ढे में घायल युवक मिला, जिसके पास ही एक बुलेट मोटरसाइकिल टाटा 407 वाहन के नीचे दबी हुई थी। पुलिस को यह मामला सड़क हादसा प्रतीत हुआ और घायल को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया।

जख्मी का बयान और सनसनीखेज खुलासा

घायल युवक, मोहम्मद अफजल हुसैन, पिता स्व. मोहम्मद इजराफिल हुसैन, निवासी मुबारकपुर, वीरपुर, ने सोमवार को पुलिस को दिए फर्द बयान में दावा किया कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी।

अफजल ने बताया कि 25 जुलाई की दोपहर से ही कंपनी साव नामक व्यक्ति उसे बार-बार कॉल कर मंझौल गोदाम चलने का आग्रह कर रहा था। शाम करीब 6 बजे वह वीरपुर चौक पर मिला, जहां कंपनी साव उसे मंझौल लेकर चला गया।

घटनास्थल पर हुआ हमला

मंझौल पहुंचने के बाद कंपनी साव ने उसे जयमंगला गढ़ की ओर ले जाने की बात कहकर रास्ते में एक स्थान पर पेशाब के बहाने रोक दिया। तभी अचानक 10-12 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और अफजल पर हमला कर दिया।

हिंसा की भयावहता

  • सिर पर लोहे की रॉड से वार – 18 टांके लगे
  • जीभ पर चाकू से हमला – 10 टांके
  • पैर में गंभीर चोटें
  • मोटरसाइकिल (मोहम्मद अब्दुल के नाम पर) क्षतिग्रस्त

पहचाने गए हमलावर

अफजल ने बताया कि वह हमलावरों में से कुछ को पहचान गया। इसमें शामिल हैं:

  • सरोज कुमार
  • मनोज कुमार – लोहे की रॉड से सिर पर वार
  • विनोद कुमार – गर्दन पर रॉड रखकर जबरदस्ती

तीनों का पता: पिता – स्व. कपिल देव महतो, निवासी मुबारकपुर, वीरपुर थाना क्षेत्र

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

मंझौल थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जख्मी के दिए गए फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और आगे की जांच तेजी से जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now