Begusarai News : बेगूसराय में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने जदयू के एक छात्र नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमती के पास की बताई जा रही है।
गोली लगने से घायल छात्र नेता की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी विजेंद्र राय के पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सोनू राय को आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है और इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू राय पिछले कई वर्षों से लोहिया नगर इलाके में रह रहे थे और बुधवार सुबह अपने घर से जिम जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली मार दी। गोली लगते ही सोनू राय मौके पर गिर पड़े।
घायल सोनू राय ने अस्पताल में बताया कि वे लंबे समय से जदयू छात्र संगठन से जुड़े हुए हैं और छात्रों के हित में लगातार आंदोलन करते रहे हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें किस वजह से गोली मारी गई।
घटना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के साथ-साथ गोलीबारी के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल, बेगूसराय में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

