Begusarai News

बेगूसराय में दरोगा के सामने चौकीदार की गुंडागर्दी, दुकानदार के साथ मारपीट व तोड़फोड़

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिले के भगवानपुर प्रखंड के तेयाय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में दरोगा की मौजूदगी में ही चौकीदार ने रंगदारी का नंगा नाच किया। आरोप है कि चौकीदार दीपक कुमार चौधरी, जो नशे में धुत था, दरोगा की आंखों के सामने दुकानदार पर टूट पड़ा।

पीड़ित दुकानदार सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि वे रघुनंदनपुर गांव स्थित पंचवटी चौक पर किराए के मकान में किराना-फोटो स्टेट और ऑनलाइन सेवा केंद्र चलाते हैं। उनका कहना है कि मात्र ₹28,00 किराया बकाया था, जिसे एक सप्ताह में चुकाने का आश्वासन उन्होंने मकान मालिक रंजीत चौधरी की पत्नी वंदना कुमारी को दिया था।

लेकिन 2 सितंबर की शाम, दरोगा और चौकीदार दीपक चौधरी के साथ मकान मालिक का बेटा सत्यम, शिवम और पत्नी वंदना दुकान पर पहुंच गए। सुधीर के मुताबिक चौकीदार दीपक ने नशे की हालत में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, गाली-गलौज की और लैपटॉप, प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन समेत कई उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। यहां तक कि गल्ले से 2 हजार रुपये निकाल लेने का भी आरोप है।

सवाल यह है कि-

  • जब दरोगा मौके पर मौजूद थे तो उन्होंने चौकीदार और मकान मालिक के परिवार को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?
  • चौकीदार को नशे की हालत में ड्यूटी पर किसकी शह पर रखा गया था?
  • पुलिस विभाग अपने ही कर्मचारियों की करतूत पर आंख क्यों मूंदे हुए है?

पीड़ित दुकानदार ने घटना की लिखित शिकायत तेयाय ओपी में दर्ज कराई है, लेकिन कार्रवाई अब तक अधर में लटकी है। क्योंकि मामले पर ओपी प्रभारी नूतन कुमारी का कहना है कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित है और बकाया किराये से संबंधित विवाद का परिणाम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now