Begusara News

बेगूसराय में मां ने प्रेमी के लिए मासूम बेटे को पिलाया एसिड, इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत. ..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusara News : बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव की एक महिला ने अपने ही छह वर्षीय मासूम बेटे को दूध की जगह एसिड पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्चे की पहचान स्वर्गीय ललन कुंवर के पुत्र रियांश राज के रूप में हुई है।

पिता की मौत के बाद महिला ने छोड़ा गांव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 महीने पहले रियांश के पिता ललन कुंवर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला अपने बेटे रियांश को लेकर बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में रहने लगी थी। वहां जाकर महिला की जान-पहचान गांव के ही एक युवक से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

प्रेमी को पसंद नहीं था बच्चा

परिजनों के अनुसार, महिला का प्रेमी रियांश को पसंद नहीं करता था। उसे लगता था कि बच्चा उनके रिश्ते में बाधा बन रहा है। इसी वजह से महिला ने प्रेमी को पाने की हवस में अपनी ममता को कुचल डाला और मासूम बेटे को मौत की नींद सुला दी।

बताया जा रहा है कि महिला ने रियांश को दूध की जगह एसिड पिला दिया। एसिड पीने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। जैसे ही यह बात रियांश की दादी को पता चली, वह तुरंत हुसैना गांव पहुंचीं और मासूम को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान रियांश की मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now