Indian Railway : बरौनी से सूरत के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट और टाइम टेबल..

Holi Special Train : अब बस कुछ ही दिन में होली (Holi 2024) का महा त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोग अपने शहर जाने के लिए फ्लाइट-ट्रेन में लगातार कन्फर्म सीट की तलाश में हैं. अगर आपको अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. रेलवे ( Railway) ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है।

आपको बता दे की पूर्व माध्य रेलवे (ECR) ने बरौनी से सूरत के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, आरा, पाटलिपुत्र व हाजीपुर के रास्ते चलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09053 सूरत-बरौनी स्पेशल ट्रेन सूरत से 23 मार्च यानी शनिवार को 08.05 बजे प्रस्थान कर रविवार को 13.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 09054 बरौनी-सूरत स्पेशल ट्रेन बरौनी से 24 मार्च यानी रविवार को 20.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 05.45 बजे गुजरात के सूरत पहुंचेगी। मालूम हो कि इससे पहले 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की चलने की सूचना है। इस प्रकार अब तक कुल 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी।