Begusarai News

फेसबुक पर बेगूसराय SP मनीष की प्रोफाइल फोटो लगाकर हो रही है ठगी, वायरल हुआ चैट…

Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब उन्हें जिले के शीर्ष पुलिस पदाधिकारी तक का भी खौफ नहीं रहा। एक ओर जिले में हत्या और लूट जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है, तो दूसरी ओर अब साइबर अपराधियों ने पुलिस कप्तान मनीष कुमार को भी निशाने पर ले लिया है।

दरअसल, मामला सामने आया है कि कुछ साइबर अपराधियों ने एसपी मनीष कुमार सिंह की प्रोफाइल फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है, जिसमें वह पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस फर्जी प्रोफाइल से लोगों को मैसेंजर के जरिए संदेश भेजा जा रहा है और उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

कैसे करते हैं ठगी?

वायरल हो रहे मैसेंजर चैट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, फर्जी एसपी पहले Hi लिखकर बात की शुरुआत करता है। जब सामने से Hello का जवाब आता है, तो वह लिखता है:

“CRPF कैंप से मेरा एक मित्र संतोष कुमार है। वह आपको कॉल करेगा। मैंने आपका नंबर उसे फॉरवर्ड कर दिया है। वह CRPF अधिकारी है और उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह अपना घरेलू फर्नीचर सेकंड हैंड बेच रहा है। सभी आइटम की कीमत बहुत सस्ती है और सभी आइटम बहुत अच्छे हैं। अगर आपको पसंद है तो आप ले सकते हैं।”

खास बात यह है कि इस फर्जी प्रोफाइल में भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल है। इससे यह स्पष्ट होता है कि फ्रॉड करने वाले पूरी तैयारी के साथ काम कर रहे हैं और प्रोफाइल को भरोसेमंद बनाने के लिए पुलिस, वकील और नेताओं के संपर्क में दिखने की चालाकी भी बरती जा रही है।

Begusarai SP Fraud

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

जैसे ही यह मामला सामने आया, पूरे जिले में सनसनी फैल गई। कई व्हाट्सएप ग्रुप्स और फेसबुक पेजों पर यह स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और कुछ इसे सिस्टम पर सवाल उठाते हुए देख रहे हैं कि जब एसपी तक सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now