Begusarai News : गुरुवार को DM तुषार सिंगला ने जिले में डूबने से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया। कुल 17 मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक 4 लाख रुपये की दर से कुल 68 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
वहीं, अग्निकांड की अलग-अलग घटनाओं में अपने मवेशी खो देने वाले 4 पशुपालकों के बैंक खातों में कुल 87 हजार रुपये की राहत राशि हस्तांतरित की गई। राशि वितरण के दौरान डीएम तुषार सिंगला ने घटनाओं पर दुख व्यक्त किया और शोकग्रस्त परिवारों को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि पीड़ित परिवारों के लिए कठिन समय में आर्थिक सहारा साबित होगी।उन्होंने बताया कि बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग प्राकृतिक व स्थानीय आपदाओं जैसे डूबने की घटनाएं, बज्रपात और अन्य दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 4 लाख रुपये प्रति मृतक के हिसाब से अनुग्रह अनुदान प्रदान करता है। इसी योजना के तहत जिले के लाभुकों को यह राशि उपलब्ध कराई गई है।

