Begusarai News : स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी बिहार सरकार अब लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। इसी क्रम में बेगूसराय के मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदना कुमारी पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
डॉ. चंदना कुमारी पर साल 2022 से अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का आरोप था। विभाग ने उन्हें कई बार नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा, लेकिन उन्होंने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही अपनी अनुपस्थिति का कोई स्पष्टीकरण दिया। लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अंततः उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें सरकारी सेवा से हटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हैं, और इसके लिए ड्यूटी में लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि बिहार सरकार इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था को हाईटेक बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसके तहत जहां अत्याधुनिक उपकरण अस्पतालों को दिए जा रहे हैं, वहीं डॉक्टरों की बहाली भी जोर-शोर से की जा रही है। ऐसे में जिन चिकित्सकों की ड्यूटी में रुचि नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।