Dandari Dhala to Kaswa Dhala Flyover : बेगूसराय के बलिया प्रखंड में लखमिनिया रेलवे स्टेशन के निकट डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक एक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक को प्रस्ताव भेजा है।
प्रस्ताव में डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) ने उल्लेख किया है कि लखमिनिया स्टेशन के समीप से NH-31 फोरलेन गुजरती है, जहां रोजाना कई पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है। बलिया, साहेबपुरकमाल और डंडारी प्रखंड के अधिकांश लोग यात्रा के लिए लखमिनिया स्टेशन का उपयोग करते हैं। साथ ही बलिया बाजार नजदीक होने के कारण, इन क्षेत्रों के लोग खरीदारी के लिए भी यहां आते हैं, जिससे क्षेत्र में भीड़-भाड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है।
NH-31 फोरलेन से पटना, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और किशनगंज जैसे स्थानों के यात्री भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। लखमिनिया स्टेशन के समीप भीड़-भाड़ के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, विशेषकर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय NH-31 पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। ऐसे में डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।