CM नीतीश कुमार ने सिमरिया में बिहार के पहले ‘रिवर फ्रंट’ निर्माण कार्य का किया लोकार्पण, स्थानीय लोगों में दिखी खुशी!

‘River Front’ in Simaria : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज शनिवार को बेगूसराय, सिमरिया गंगा घाम पर “हरकी पौड़ी” की तर्ज पर बने राज्य के पहले रिवर फ्रंट (First River Front of Bihar) का लोकार्पण किया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Bihar Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha) और नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों के अलावे स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भी मौजूद रहे।

115 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

आपको बता दे की नीतीश सरकार के द्वारा सिमरिया गंगा धाम (Simaria Ganga Dham) में 115 करोड़ की लागत से “हरकी पौड़ी” के तर्ज पर सौंदर्याकरण का कार्य किया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट बनाया गया है। वही, गंगा घाट के किनारे चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, सुरक्षा घेरा शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर, कल्पवास क्षेत्र समेत आधुनिक तरीके से सिमरिया गंगा धाम को विकसित किया जा रहा है।

मालूम हो की नवंबर 2022 में CM नीतीश कुमार सिमरिया गंगा धाम पहुंचे थे और कल्पवासियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी। जिसके बाद नीतीश कुमार ने सिमरिया के कायाकल्प करने का ऐलान किया था। सरकार ने बीते साल मार्च 2023 में करीब 115 करोड़ की लागत से “हरकी पौड़ी” की तर्ज पर सिमरिया धाम (Simaria Ganga Dham) का विकास करने की मंजूरी दी। वही, आज 24 फरवरी 2024 शनिवार को CM नीतीश कुमार ने पहले फेज के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।