Begusarai News : बेगूसराय के वीरपुर अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने दो लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के मुताबिक, वीरपुर पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या-5 निवासी स्व. मोहन राय के पुत्र महावीर राय मंगलवार को अपराह्न लगभग 2 बजे उनके कार्यालय पहुंचे और बिना अनुमति उनके चेंबर में प्रवेश कर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया।
आरोप है कि महावीर राय ने गमछे से कुछ निकालने की कोशिश की, जिससे अंचलाधिकारी भयभीत हो गए। जब उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा और शांति से अपनी बात रखने की अपील की, तो महावीर राय आक्रामक हो गए और धमकी देने लगे। अंचलाधिकारी का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए कॉल करने की कोशिश की, तो महावीर राय ने धमकी दी कि “फोन करोगे तो खून कर देंगे।” उन्होंने बताया कि महावीर राय की उम्र भले ही अधिक है, लेकिन उनका व्यवहार बेहद आक्रामक और डराने वाला है, जो कार्यालय के कार्य माहौल को बाधित करता है।
घटना के समय अंचल गार्ड अवधेश कुमार सिंह और सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे। इतना ही नहीं, अंचलाधिकारी ने यह भी बताया कि करीब एक माह पूर्व महावीर राय और उनके छोटे भाई युगल किशोर राय ने भी इसी तरह कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज और धमकी दी थी। इस संबंध में वीरपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 159/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने महावीर राय को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।