बेगूसराय: भाजपा ने एक बार फिर छोटेलाल सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया है। पर्रा गांव निवासी श्री सिंह पिछले ढाई दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और कई बार भाजपा के जिला पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
शालीन स्वभाव, कुशल विचारक और बेहतरीन वार्ताकार के रूप में पहचान रखने वाले श्री सिंह ने सहकारिता प्रकोष्ठ के माध्यम से भाजपा को सहकारी क्षेत्र में मजबूत करने का काम किया है। उनके काम और समर्पण को देखते हुए पार्टी ने दूसरी बार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी भीखू भाई दलसानिया की सहमति से जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने उनकी नियुक्ति का पत्र जारी किया।
भाजपा के विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति समर्पित कार्यकर्ता का सम्मान है और संगठन को इससे नई ऊर्जा मिलेगी।