Begusarai Crime News : बेगूसराय से एक सनसनीखेज वाली घटना सामने आई है, जहां भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, मंगलवार की शाम साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई को गोली मार दी। घटना साहेबपुरकमाल पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-2 की है। पीड़ित युवक की पहचान सुधीर साह के छोटे पुत्र पूजा कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पूजा कुमार का बड़ा भाई आलोक कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर में गाली-गलौज कर रहा था। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो आलोक आपा खो बैठा। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि आलोक ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई पूजा पर गोली चला दी।
गोली पूजा के बाएं पसली (पंजरे) में जाकर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में घायल को उठाकर पास के बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आलोक कुमार घटना के बाद से फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी आलोक पहले भी कई बार शराब के नशे में झगड़ा करता रहा है, लेकिन इस बार उसने हद पार करते हुए खून-खराबा कर दिया। पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।