Begusarai News

दहेज की बलि चढ़ी बेगूसराय की बेटी, बेंगलुरु में ससुरालवालों ने कर दी हत्या..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव की बेटी श्रेया पाठक (20) की दहेज लोभियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। शादी के महज़ नौ महीने बाद ही यह दर्दनाक वारदात बेंगलुरु से सामने आई है। उलाव निवासी अरुण पाठक उर्फ बाबू साहेब की इकलौती पुत्री श्रेया की शादी 11 दिसंबर 2024 को गढ़पुरा गांव के रेलवे टीटीई संजीव झा से हुई थी। हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से हुई इस शादी में लड़की पक्ष ने लगभग 23 लाख रुपये नगद, बाइक, सोने के आभूषण और अन्य सामान दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही संजीव झा, उसकी बहन रश्मि झा (दरोगा, छपरा एसपी ऑफिस), मां और भाई लगातार स्विफ्ट डिज़ायर कार की मांग करने लगे।

परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर श्रेया को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा और आखिरकार 10 सितंबर की रात साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। बाद में उसे पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। घटना के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए।

मकान मालिक ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर शव बरामद किया और परिजनों को खबर दी। मायके वालों ने पुलिस को दहेज मांग से जुड़े वीडियो और अन्य सबूत दिखाए। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति संजीव झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

श्रेया की मौत की खबर से उलाव गांव में कोहराम मचा हुआ है। पिता अरुण पाठक और मां बदहवास हालत में हैं। परिजनों का कहना है कि ‘एक कार की चाहत ने उनकी इकलौती बेटी की जान ले ली।’ रविवार की सुबह एयर एंबुलेंस से श्रेया का शव पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा बेगूसराय के उलाव गांव ले जाया जा रहा है। शव के गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now