Begusarai Station पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं- 250 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प…

Begusarai Railway Station : बेगूसराय जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. जी हां…अब वह दिन दूर नहीं जब बेगूसराय रेलवे स्टेशन (Begusarai Railway Station) भी किसी वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तरह दिखेगा। बता दें की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे अब तक 508 रेलवे स्टेशनों को इस नई नीति का लाभ मिल चुका है,

बेगूसराय स्टेशन को भी मिला योजना का लाभ

अब इस योजना में बेगूसराय स्टेशन (Begusarai Railway Station) का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, बरौनी-कटिहार रेलखंड पर स्थित बेगूसराय स्टेशन (Begusarai Railway Station) को भी अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इस योजना से स्टेशन पर नई तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि रेलवे के यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

250 करोड़ की लागत के साथ मिलेगी सुविधा

जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के जरिए स्टेशन में जो भी नए सुविधाजनक बदलाव किए जाएंगे उसे 250 करोड़ की लागत में तैयार किया जाएगा। स्टेशन में यात्रियों के लिए निशुल्क बैठने की व्यवस्था के लिए 760-840 मिलीमीटर की उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इसके साथ ही प्रतीक्षालय के साथ कैफेटेरिया की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर साइनेज, पैदल मार्ग, पार्किंग क्षेत्र, बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था के लिए सुधार किया जाएगा. साथ ही स्टेशन पर 5जी टावर का निर्माण होगा.