बेगूसराय ट्रैफिक चौक पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनने के साथ सिग्नल लाइट लगबाया जाएगा : डीएम

बेगूसराय। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिले के अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक चौक पर एक सिग्नल लाइट लगवावे । एनएचआई के अधिकारी को सुभाष चौक से लेकर बेगूसराय मंडल कारा तक ब्लैक फ्लैक का निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिले के सभी हाई स्कूल और कॉलेजों में रोड सेफ्टी एम्बेसडर का चयन कर सड़क सुरक्षा हेतु कॉलेज और स्कूलों में वृहत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार करने को कहा ।

ट्रैफिक डीएसपी को डीएम ने ब्लैक स्पॉट जगह को निर्धारण करने को कहा। डीएम ने सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ अपना समन्वय बनाकर सप्ताह में कम से कम एक दिन किसी भी एक रोड का पूरे अतिक्रमण से मुक्त कराने को कहा। जिससे कि जाम की समस्या का निराकरण हो सके।

इसके अलावा डीटीओ श्रीप्रकाश और एमभीआई गौतम कुमार को डीएम ने सभी स्कूल के बसों की जांच करने को कहा। क्या स्कूल का बस अपनी क्षमता से अधिक तो नहीं बच्चों को बस में ढ़ो भी रहा है। स्कूल बस सभी मानकों का ठीक से पालन कर रहा है कि नहीं ।इसकी जांच करने का सख्त निर्देश अघिकारी को दिया।

मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार को डीएम ने पिछले 5 वर्षो के अंदर सड़क दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है और कहां पर सड़क दुर्घटना में हुई है। इसका सूची तैयार कर हस्त गत कराने को कहा। इस बैठक में डीडीसी रिची पाण्डेय, डीटीओ श्रीप्रकाश, एमवीआई गौतम कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार, गोपाल मिश्र, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि ,एनएचआई के अधिकारी, मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ,ट्रैफिक डीएसपी ,नगर निगम के अरुण कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।