Begusarai Principal Demanding Bribe Goes Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेगूसराय की एक प्रिंसिपल इंटर परीक्षा 2025 के प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्र को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि वसूल रही हैं. हालांकि, thebegusarai.in इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय DEO ने मामले को संज्ञान में लिया और स्कूल की प्रिंसिपल को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. चलिए, पूरा मामला जानते हैं…..
दरअसल, यह वायरल वीडियो जिले के डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का बताया जा रहा है. जहां स्कूल की प्रिंसिपल प्रगति कुमारी के द्वारा छात्रों से इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के बदले रुपये की वसूली कर रही है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल प्रगति कुमारी छात्र से राशि की मांग कर रही हैं. जब छात्र की ओर से 2 स्टूडेंट्स के बदले 1400 रुपए दिया गया तब उन्होंने तीन विषयों में 29, 29, और 28 नंबर देने की बात की….
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो बीते 22 जनवरी का बताया जा रहा है. हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने 22 जनवरी को ही पत्र जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की है…..
खबर का असर : बेगूसराय में प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर के बदले रुपए ले रही प्रिंसिपल मैडम सस्पेंड..