Begusarai Crime News : बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक मोबाइल दुकानदार का अपहरण कर लिया। घटना 23 दिसंबर (मंगलवार) की रात की बताई जा रही है। पीड़ित की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास निवासी मनोज कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुमित मुफस्सिल थाना चौक के पास जेएसआरयू इंटरप्राइजेज (JSRU Enterprises) नाम से मोबाइल की दुकान चलाता था। मंगलवार रात करीब 10:40 बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। दुकान से लगभग 500 मीटर आगे बढ़ते ही फोर व्हीलर पर सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए ।
काफी देर तक जब सुमित घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। परिजन अपने स्तर से खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत में बुधवार को लोहिया नगर थाने में आवेदन देकर पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुमित को मारपीट करते हुए सफेद रंग की फोर व्हीलर गाड़ी से अगवा किया गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन अनुसंधान कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इधर, घटना के बाद से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से बेहद सहमे हुए हैं। इलाके में दहशत का माहौल है।

