Begusarai Banking Scam : बेगूसराय से एक चौंकाने वाला बैंकिंग घोटाला सामने आया है। इंडियन बैंक की मटिहानी शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण के नाम पर 2.26 करोड़ रुपये के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक राधा रमण कुमार के साथ मिलकर किसानों की ऋण राशि हड़पने का गंभीर आरोप है।
ब्रांच मैनेजर से सांठ-गांठ कर की गई ठगी
पुलिस के अनुसार, अनिल कुमार राय मटिहानी थाना क्षेत्र के पुनर्वास, बथुआ बरारी, शेरिनियां का रहने वाला है। उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर KCC लाभुक किसानों की राशि अपने और अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर गबन किया। जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे खेल में तत्कालीन शाखा प्रबंधक की अहम भूमिका रही।
2 नवंबर 2024 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
भागलपुर स्थित इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक अंकुर जायसवाल ने 2 नवंबर 2024 को मटिहानी थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि शाखा प्रबंधक राधा रमण कुमार ने अपने परिजनों, नजदीकी रिश्तेदारों और बिचौलियों के खातों में KCC लाभुकों की राशि ट्रांसफर कर दी।
375 किसानों के नाम पर 4 करोड़ से अधिक का ऋण
जांच में खुलासा हुआ है कि इंडियन बैंक, मटिहानी शाखा द्वारा 375 किसानों को कुल 4 करोड़ 4 लाख 80 हजार 13 रुपये का कृषि ऋण स्वीकृत किया गया था। आरोप है कि इस राशि का बड़ा हिस्सा किसानों तक पहुंचने से पहले ही गबन कर लिया गया।
NPA खातों और OTS के जरिए हुआ दुरुपयोग
गबन की रकम को छिपाने के लिए 331 एनपीए खातों में 1 करोड़ 79 लाख 12 हजार 800 रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद वन टाइम सेटलमेंट (OTS) की स्वीकृति लेकर राशि का दुरुपयोग किया गया। इस पूरे मामले में अनिल कुमार राय की सक्रिय भूमिका सामने आई है।
पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी अनिल कुमार राय से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ ही इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। मामले ने बैंकिंग सिस्टम और किसानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

