Begusarai News

पत्रकार अजीत अंजुम पर मुकदमे के खिलाफ AISF का प्रतिरोध, कहा- लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की साजिश

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमे के खिलाफ छात्रों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने जी.डी. कॉलेज परिसर में प्रतिरोध सभा आयोजित कर इस कार्रवाई को लोकतंत्र और मीडिया की आज़ादी पर सीधा हमला करार दिया।

सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि- “यह मुकदमा सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उस पत्रकारिता पर हमला है जो सत्ता से सवाल करती है। यह साफ तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश है।”

उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जनता की समस्याओं को सामने लाना उसका संवैधानिक कर्तव्य है। लेकिन आज वही पत्रकार निशाने पर हैं, जो सरकार की असलियत जनता के सामने ला रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज किया गया मुकदमा सत्ता की इसी बौखलाहट का प्रमाण है।

एआईएसएफ ने जिला प्रशासन से इस “झूठे और दमनात्मक मुकदमे” को तुरंत वापस लेने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह मांग भी रखी कि फार्म जमा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसकी प्राप्ति रसीद दी जाए, ताकि आगे कोई भ्रम या गड़बड़ी न हो।

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब अजीत अंजुम ने साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 16 के बीएलओ मो. अंसारुल हक से मतदाता सूची से जुड़े सवाल किए थे, जिस पर उन्हें कथित रूप से “सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने” का आरोपी बनाते हुए बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now