Begusarai News

सिमरिया धाम में ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने की पूजा, विद्यापीठ भवन निर्माण का निर्देश..

Begusarai News : सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला आध्यात्म योग विद्यापीठ का बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्रसिद्ध सर्वमंगला सिद्धाश्रम पहुंचे, जहां स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सान्निध्य में वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की गई।

स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने पारंपरिक मिथिला पाग और अंग वस्त्र से सम्मानित कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. सिद्धार्थ ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ विद्यापीठ के विभिन्न वर्गों, अध्ययन कक्षों एवं परिसर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने एक कक्षा में ब्रह्मचारी पंडितों को वेद पाठ करते देखा तो भाव-विभोर हो उठे और प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा पद्धति और परंपरा को संरक्षण देना हमारा दायित्व है।

अपर मुख्य सचिव ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यापीठ के जर्जर भवन का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र शुरू कराया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी ताकि इस प्रतिष्ठित आध्यात्मिक शिक्षास्थल की दिशा और दशा दोनों बदली जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now