Begusarai News

‘कल भी स्कूल नहीं गई..आज जरूर जाना है’ स्कूल जाने के दबाव में 15 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या..

Begusarai News : बेगूसराय से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। स्कूल जाने के मामूली कहासुनी के बाद एक 15 वर्षीय छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी पंकज पोद्दार की पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है, जो गांव के ही एक सरकारी विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा थी।

घटना को लेकर मृतका की मां प्रमिला देवी ने बताया कि बुधवार सुबह उन्होंने आरती को स्कूल जाने के लिए डांटा था। उन्होंने कहा, “कल भी स्कूल नहीं गई थी, आज जरूर जाना है। कोई बहाना नहीं चलेगा।” इसी बात को लेकर नाराज़ होकर आरती अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर छोटी बहन ने आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अंततः किवाड़ तोड़कर देखा गया तो आरती छत के लोहे के हुक से फांसी पर झूल रही थी।

गंभीर अवस्था में उसे आनन-फानन में ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में कंकौल के समीप महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के कारण सड़क जाम में फंस गई। इस बीच छात्रा की स्थिति और बिगड़ती चली गई। काफी मशक्कत के बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आरती ने दम तोड़ दिया।

मृतका की मां का आरोप है कि यदि रास्ते में जाम नहीं होता और समय पर इलाज मिल जाता तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि वह अपने मायके में ही चार बेटियों के साथ रहती हैं और आरती सबसे बड़ी बेटी थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now