बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा..

सुमन सौरब
2 Min Read

Death due to poisonous liquor in Begusarai : बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां, एक व्यक्ति की कथित जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जीनेदपुर निवासी जिलेबी साह के 35 वर्षीय पुत्र जीवन शाह के रूप में हुई है. मृतक के परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि जीवन शाह की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुईं है.

जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को जीवन शाह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि आज जीवन शाह जहरीली शराब पीकर घर आया था, फिर अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. बेहोश होने के थोड़ी ही देर के अंदर तड़प-तड़प कर उनकी मृत्यु हो गई.

बता दे की इस घटना के बाद नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने जहरीली शराब विक्रेता आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की है. इस दौरान करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों ने हंगामा किया. जबकि, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लगातार इस क्षेत्र में शराब बेचने का काम करता है. ग्रामीणों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि इस इलाके में हर घर में जहरीली शराब बनता है और लोग इसका सेवन करते है. वही, स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.

इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गयी. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।