Begusarai News : बेगूसराय में एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती CNG कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कार में सवार चार लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मुंगेर–हीराटोल NH-333(B) पर रघुनाथपुर गांव के पास की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात एक उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर CNG कार तेज रफ्तार से मुंगेर की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार रघुनाथपुर गांव के पास पहुंची, इंजन से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग देखते ही चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। चालक समेत चारों सवार कार से उतरकर भाग गए और गाड़ी को जलता छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक कार जलती रही और बाद में आग अपने आप बुझ गई। आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। नंबर प्लेट समेत गाड़ी का कोई भी हिस्सा पहचानने लायक नहीं बचा।
सुबह घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन कार या उसके मालिक से जुड़ा कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल सका।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार अक्सर इसी रूट से गुजरती थी। इलाके में चर्चा है कि इस कार का इस्तेमाल ड्रग्स सप्लाई से जुड़े कारोबारी किया करते थे, हालांकि पुलिस या प्रशासन की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
