Begusarai Crime News

बेगूसराय में मर्डर से दहशत! अज्ञात अपराधियों ने सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत…

Begusarai News : इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से सामने आई है। जहां डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर गांव स्थित नावघाट के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजोपुर वार्ड संख्या-03 निवासी स्वर्गीय रामविलास पासवान के 40 वर्षीय पुत्र हरेराम पासवान के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थाना की पुलिस हरकत में आ गई। सोमवार करीब 7:30 बजे शाम को मिली सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारियों की टीम, बलिया के SDPO के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक हरेराम पासवान को सिर में गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन अब तक किसी ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और डंडारी थाना की टीम को हर कोण से जांच करने का निर्देश दिया।

साथ ही, अज्ञात अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी जांच के जरिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now