Bakhri (Begusarai)

बखरी में स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें, 100 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी (बेगूसराय) : प्रधानमंत्री स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत बखरी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। श्री बिहारी जी मिल्स, पटना द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को इंटीग्रेटेड सिलाई मशीन और किट का वितरण किया गया। शुरुआत में छह महिलाओं को लाभान्वित किया गया है, लेकिन लक्ष्य है कि 100 महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाए।

इस पहल की अगुवाई बखरी विकास क्लब और स्थानीय महिला व्यवसायी ज्योति नवीन ने की, जिन्होंने सिलाई मशीन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन ने कहा:

“अगर महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं, तो एक पूरा परिवार, और एक संपूर्ण पीढ़ी खुशहाल हो सकती है। यही श्री बिहारी जी मिल्स की सोच है और इसी दिशा में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है। स्वरोजगार और महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण समाज को मजबूत बनाता है। समाज सेवा में निजी संस्थाओं की भूमिका बढ़ रही है. ”

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता संतोष साहू ने मोदी सरकार की स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना की सराहना करते हुए कहा:

“देश के व्यापारी और उद्यमी अब सिर्फ मुनाफा नहीं कमा रहे हैं, बल्कि समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह बदलाव एक नई सामाजिक दिशा का संकेत है।”

इस कार्यक्रम में बखरी विकास क्लब से संजीत कानू, राजीव पासवान, रंजन मालाकार समेत कई समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now