Bakhri News

बखरी में सड़क पर जलजमाव से राहगीर परेशान..

बखरी/बेगूसराय : बखरी प्रखंड के राटन पंचायत में सड़क पर जल जमाव लगे रहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। गुमतीपार से लेकर जवाहर पंडित घर तक सड़क पर पानी लगा है। जिससे आने जाने वाले गाड़ी एवं पैदल चलने वाले राही मुसाफिर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

यहां तक की जो छात्र छात्राओ नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला में नामांकित है सभी छात्र छात्रा इसी सड़क पर जमा हुआ सड़ा हुआ पानी से प्रतिदिन आना जाना होता है। इस ओर जन प्रतिनिधि का ध्यान नही है।

बताते चलें कि उक्त मार्ग पर वर्षा का पानी एवं नलजल योजना का पानी जमा रहता है।जिस कारण पंचायत मे स्वच्छता अभियान पूरी तरह फेल है स्कूल के आस पास गंदगी फैला हुआ है,जिसे देखने सुनने बाला कोई नही है।

ग्रामीण पूर्व पंसस सह लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान,कारीलाल पासवान ,पूर्व सरपंच चम्पा देवी,शान्ति देवी,संजय शर्मा,मंजूर आलम,लालू पासवान,रमेश महतो,अमरजीत महतो,रामविलास पोद्दार,प्रकाश पासवान,चन्द्रदेव यादव,राजेश पासवान,रंजीत पासवान आदि ने बताया कि पंचायत मे स्वच्छता के नाम पर खाना पूर्ती हो रहा है।ग्रामीण लोगो ने अनुमंडल पदाधिकारी बखरी से मांग किया है इन समस्याओ को जल्द से जल्द दूर किया जाए।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button