BakhriBegusarai

बखरी के राटन पंचायत में 24 लाभुकों को मिला कबीर अंत्येष्ठि योजना का चेक..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी/बेगूसराय : राटन पंचायत के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया जीवो देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना अंतर्गत कबीर अंत्येष्ठि योजना के अंतर्गत कुल 24 लाभुकों के बीच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बखरी महेश चंद्र के द्वारा तीन-तीन हजार रुपये का चेक वितरण किया गया।

संचालन मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम ने किया। वहीं उप मुखिया अजित कुमार ,समाजसेवी जितेन्द्र जीतू आदि ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों ने बेटी को सम्मान,शिक्षा,हक अधिकार देने एवं बाल-विवाह,दहेज – प्रथा के विरुद्ध अभियान छेड़ने हेतु संकल्प लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now