Saturday, July 27, 2024
Auto

Bharat Series Number : आखिर कौन ले सकता BH सीरीज नंबर प्लेट? जानें- शर्ते और कितनी है फीस?

Bharat Series Number : हमारे देश में भारत सीरीज नंबर को लागू कर दिया गया है और यह साल 2021 से ही मान्य हो चुकी है। लेकिन अभी तक केवल चुने हुए लोगों को ही है नंबर प्लेट दी जा रही है। अगर आपका भी ऐसा मानना है कि आप अपने वाहन के लिए भारत सीरीज नंबर प्लेट ले सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं।

आपको बता दे की सरकार ने यह सीरीज कुछ खास लोगों के लिए शुरू की है जो समय-समय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं। इसके अलावा भारत सीरीज के नंबर राज्य सीरीज से थोड़े महंगे भी होते हैं। इसे महंगा करने के पीछे कारण है कि आम आदमी कोई भी इसे जारी नहीं करवा सके। अगर आपको भी भारत सीरीज के नंबर प्लेट के बारे में पता नहीं है तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

किस अंक से शुरू होते है नंबर?

भारत सीरीज के नंबर 21, 22 और 23 जैसे अंक से शुरू होते है, जो कि राज्य के कोड के हिसाब से होते है। इसके बाद नंबर प्लेट पर BH लिखा जाता है और फिर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिख दिया जाता है। अगर आपको सड़क पर भारत सीरीज नंबर प्लेट की गाड़ी चलती हुई दिखे तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है।

महंगा होता है BH रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें BH सीरीज के नंबर राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले नंबर प्लेट से ज्यादा महंगे होते हैं।ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा BH सीरीज नंबर केवल खास लोगों के लिए ही जारी किए जाते है। इसलिए हमारे देश में केवल सीमित संख्या में ही भारत सीरीज नंबर प्लेट हैं।

किन लोगों को दिया जाता है BH सीरीज नंबर

केंद्र सरकार द्वारा BH सीरीज नंबर केवल केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है। जैसे कि इन कर्मचारियों को समय-समय पर कई राज्यों में अपने काम की वजह से जाना पड़ता है। इसलिए इन कर्मचारियों को अपने वाहन के साथ अलग-अलग राज्य में रिलोकेट होना पड़ता है और वहाँ RTO से नया नंबर लेना पड़ता है। इन्ही सब परेशानियों से बचने के लिए BH सीरीज नंबर प्लेट दी जाती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।