आखिर बारिश में क्यों गरजते है बादल? जानें आकाशिय बिजली से बचने के उपाय….

बारिश के दौरान आसमान में बिजली चमकने और गरजने की आवाज सुनाई देती है. जबकि कुछ जगहों पर बरसात के दौरान ही बिजली गिर जाती है. जिसकी वजह से लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसा अक्सर बरसात के मौसम में देखा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि बिजली के चमकते और गरजने की आवाज बारिश के मौसम में ही क्यों सुनाई देती है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं विस्तार से?

दरअसल, नासा की एक अधिकारी आंकड़े के अनुसार पूर्वी भारत में अक्सर बादलों की चमने और गरजने की आवाज सुनाई देती है. हालांकि ऐसा देश के अलग अलग राज्यों में भी होगा है. लेकिन इन सब से ज्यादा वेनुजुएला की झील मैराकाइबो में सबसे अधिक बिजली चमकती है. जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. जहां हर साल प्रतीक किलोमीटर पर लगभग 250 बार बिजली चमकती है.

बादल क्यों चमकते और गरजते हैं ?

दरअसल अगर सरल शब्दों में समझा जाए तो बादलों के अंदर गर्म हवा का दबाव अधिक होने की वजह से ठंडी हवाओं से क्रिस्टल टकराते हैं. जिसकी वजह से बदला ऑन में चमक उत्पन्न होती है और टकराव इतना जोरदार होता है की आवाज नीचे तक सुनाई देती है. जबकि टकराव से पैदा होने वाली बिजली का जलन इतना तेज होता है कि सूर्य भी फीका पड़ जाता है.

सूर्य से भी गरम: रिपोर्ट की माने तो बादलों को आपस में टकराने से उत्पन्न होने वाली बिजली का जलन इतना तेज होता है कि सूर्य भी उसकी आगे फीका पड़ जाता है. वहीं इसकी क्षमता लगभग 300 किलोवॉट से अधिक की होती है. हालांकि रात से अधिक दोपहर में इसके गिरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

इंसानों पर क्यों पहुंचता है असर: मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आकाशीय बिजली धरती पर पहुंचने से पहले ऐसे माध्यम को तलाश लेता है जिसके जरिए वह गुजार सके इसीलिए इंसानों पर इसका असर देखने को मिलता है.