गजब है Post Office की ये स्कीम- बच्चों को मिल रहा लाइफ इंश्योरेंस के साथ 3 लाख, जानें- पूरी डिटेल…

Post Office Bal Jeevan Bima Scheme: आज के समय में लोग निवेश को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं. तो कुछ लोग अब अपने बच्चों के नाम से ही जन्म के बाद निवेश करने का प्लान बना लेते हैं. हायर स्टडीज से लेकर शादी तक के खर्च को इकट्ठा करने के लिए लोग बेहतर स्कीम की तलाश कर रहे हैं.

वैसे आज कल बच्चों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि वगैरा जैसी तमाम स्कीम चलाई जा रही हैं. जिसमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. लेकिन पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम आपके बच्चों को जीवन बीमा कवर के साथ-साथ तगड़ा रिटर्न भी ऑफर करती है. आइए देखते हैं..

दरअसल, हम जिस पोस्ट ऑफिस स्कीम की बात कर रहे हैं. वह बाल जीवन बीमा स्कीम (Bal Jeevan Bima Scheme) है. इस योजना के तहत बच्चों के लिए उनके बेहतर भविष्य के लिए तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. इसके साथ-साथ उन्हें लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा इसके बारे में पूरी डिटेल नीचे दी गई है.

5 साल में बन जाती है पेडअप पॉलिसी

बता दें कि, 5 साल तक रेगुलर प्रीमियम जमा करने के बाद यह पॉलिसी पेडअप पॉलिसी बन जाती है. जिसमें इस योजना में प्रीमियम भरने की जिम्मेदारी माता-पिता की ही होती है. लेकिन अगर पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले ही उसकी मृत्यु हो जाती है तो बच्चे का प्रीमियम भी माफ कर दिए जाते हैं. अगर बच्चे की डेथ हो जाती है तो नॉमिनी को सम इंश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है साथ ही बोनस भी उसे प्राप्त होता है.

नहीं मिलती लोन की सुविधा

वहीं इस योजना के तहत आप सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक रूप से निवेश कर सकते हैं. अन्य तमाम पॉलिसीज के तरह इस स्कीम में भी लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. बच्चों के लिए यह पॉलिसी लेते समय मेडिकल एग्जामिनेशन की भी जरूरत नहीं होती है हालांकि बच्चों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है.

डिस्क्लेमर:- पोस्ट ऑफिस की इस पॉलिसी स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहां से निवेश के प्लान को विस्तार से समझ सकते हैं.