New Kia Seltos : Kia India ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV Seltos के नए जनरेशन मॉडल का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया है। यह कार आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में बनाई जा रही है। इस प्लांट इसकी पहली यूनिट रोलआउट हो चुकी है। इस मौके पर Kia India के एमडी और सीईओ ग्वांगगु ली भी मौजूद रहे। नई Kia Seltos को कंपनी 2 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। उस दिन इसकी कीमतों का भी ऐलान हो सकता है। फिलहाल इसकी बुकिंग 25 000 रुपये में चल रही है।
डिजाइन में क्या है नया
नई Kia Seltos का डिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम बनाया गया है। इसमें कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। फ्रंट में नया डिजिटल टाइगर फेस ग्रिल, आइस-क्यूब एलईडी हेडलैंप, स्टार मैप डीआरएल और वेलकम लाइटिंग दी गई है। साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की ओर कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और नया बंपर इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। साइज बढ़ने से केबिन और बूट स्पेस भी पहले से बेहतर हुआ है।
इंटीरियर और फीचर्स
कार के केबिन में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें करीब 30 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, बोस साउंड सिस्टम और 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ Kia Connect 2.0 भी मौजूद है।
सेफ्टी, इंजन और कीमत
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड होंगे और लेवल-2 ADAS फीचर्स भी मिलेंगे। इंजन ऑप्शन में पेट्रोल और डीजल के तीन विकल्प दिए जाएंगे। कीमत करीब 11 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। नई Seltos सीधे तौर पर Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara को टक्कर दे सकती है।

