महिलाओं की पहली पसंद बनी ये खूबसूरत स्कूटी, शो-रूम से जमकर हो रही बिक्री…

Share

Vespa Lineup Launch- देखा जाए तो भारतीय मार्केट में स्कूटर की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसे में अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड, बहन या फिर पत्नी को कोई बढ़िया-सा स्कूटी गिफ्ट करने की सोच रहे हैं. परंतु समझ में नहीं आ रहा है कि किस कंपनी का खरीदें? तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां आपको एक ऐसी शानदार स्कूटी के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत और फीचर जानकर आप शो-रूम जाकर खरीद लेंगे…

दरअसल, वेस्पा (Vespa) ने अपने स्कूटी की नई Line-up स्कूटी को अपडेट करके पेश किया है. खास बता ये है कि 2025 Vespa Lineup में नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. Vespa और Vespa-S को 125cc और 150cc इंजन के साथ पेश गया है. 125cc का इंजन 9.5hp और 10.1Nm टॉर्क करता है. जबकि, 150cc का इंजन 11.4hp की पावर और 11.66Nm का टॉर्क देता है….

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस इग्निशन और एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Navigation सपोर्ट करता है. डिजाइन की बात करें तो ये स्कूटर क्लासिक अंदाज में हैं. ये महिलाओं के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करते हैं…..

आपको बता दें कि Vespa Scooter के लिए कलर पैलेट में Verde Amabile, Rosso Red, Pearl White, Nero Black, Azzurro Provenza, Blue और pearl white और Orange और pearl white शामिल हैं। प्राइस की बात करें तो 2025 Vespa Line-up की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख से 1.96 लाख तक जाती है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1020