सिर्फ व सिर्फ 5.60 लाख में मिल रही Maruti Suzuki Breeza! यहां जानिए सबकुछ…

Share

Used Maruti Suzuki Breeza : देखा जाए तो भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki की गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी Maruti की Breeza खरीदने की प्लानिंग कर रहे है. लेकिन आपके पास महज 6 लाख रुपए का बजट है तो, चलिए आज आपको बताते हैं कि आप कैसे 6 लाख से कम में Maruti Suzuki Breeza को खरीद पाएंगे?

आपको बता दें कि देश में कहीं ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है, जो पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करती है. इसी कड़ी में आज आपको सेकंड हैंड Maruti Suzuki Breeza के बारे में बताएंगे. जहां से आप महज 5.65 लाख में पुरानी कार Breeza को खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं. कहां से आप खरीद सकते है….

दरअसल, पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने वाली वेबसाइट Spinny पर Maruti Suzuki Breeza का 2018 VDi (O) मॉडल लिस्ट किया गया है. इस कार को 80 हजार किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. डीजल ऑप्शन में बिक रही ये मैनुअल ट्रांसमिशन वाली Maruti Suzuki Breeza आपको 5.65 लाख में मिल जाएगी. ये कार गाजियाबाद में उपलब्ध है. इस कार को खरीदने पर फरवरी 2026 तक की Insurance Policy मिलेगी….

मालूम हो की अगर आप नई Maruti Suzuki Breeza खरीदते हैं तो इस SUV का बेस वेरिएंट 8.53 लाख (एक्स शोरूम) का मिलेगा. जबकि, टॉप मॉडल की कीमत 13. 98 लाख (एक्स शोरूम) है. यह गाड़ी  एक लीटर तेल में 19.89Km तक दौड़ सकता है. जबकि, CNG वेरिएंट 25.51Km तक चल सकता है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1020