Used Maruti Suzuki Eeco : यदि आप भी कम बजट में अपने लिए एक अच्छी कार खरीदने की सोच रहे तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को Maruti के एक ऐसे 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे, जो ₹3 लाख के अंदर मिल जाएगी, तो चलिए जानते हैं कहां चल रहा है…
बता दे की सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाली ऑनलाइन साइट Spinny मारुति की ईको कार को लिस्ट किया गया है. जिसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है. जबकि, मौजूदा समय में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.32 लाख रुपये है. ऐसे में आधी कीमत में इस कार को अपने घर ले जा सकते हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट Spinny पर सेकंड हैंड 2016 Maruti Suzuki Eeco7 STR मैन्युअल पेट्रोल मॉडल उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.01 लाख रुपये है, आप इसे 4,805 रुपये की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. ये कार 55,000Km चली है. यह कार दिल्ली में उपलब्ध है. यह एक 2nd Owner कार है. इसका RTO HR का है, इस कार की इंश्योरेंस वैलिडिटी जून 2026 तक है.
सबसे जरूरी बात सेकंड हैंड गाड़ी खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखे. क्योंकि आपकी जरा-सी गलती आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. अगर आप सेकंड हैंड गाड़ी फाइनल करने जा रहे हैं सबसे पहले गाड़ी को स्टार्ट करे, स्टीयरिंग व्हील चेक करें, गाड़ी के साइलेंसर, इंजन, कार के सभी पेपर्स चेक करें. इसके बाद पेमेंट करें…