Maruti Swift : मिडिल क्लास फैमिली का केवल एक ही सपना होता है कि उसके पास परिवार को घूमने के लिए एक छोटी कार हो…लेकिन आर्थिक तंगी के चलते टू-व्हीलर में ही जिंदगी गुजारना पड़ता है. लेकिन अब आप लोगों का भी सपना पूरा हो जाएगा. क्योंकि मारुति की एक छोटी कार आपके बजट में फिट बैठ जाएगी…
दरअसल, मारुति की सबसे ज्यादा पॉपुलर और फैमिली कार Maruti Swift केवल 3.68 लाख में मिल रही है. अगर आप भी Maruti की इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए. यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे इस कार को खरीद सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं…
आपको बता दे कि हम जिस Maruti Swift की बात कर रहे हैं वह सेकंड हैंड मॉडल कार है. अब जिन लोगों का बजट एक नई कार लेने का नहीं है तो वो लोग पुरानी कार खरीदकर ही अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में ऑनलाइन गाड़ी की खरीद-बिक्री करने वाली साइट Spinny पर यह ऑफर आया है…
Spinny वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Maruti Swift ZXI (पेट्रोल) साल 2014 मॉडल की है. कीमत 3.68 लाख है। यह कार 67,000Km चली है. नई दिल्ली में उपलब्ध है. इसका RTO दिल्ली का है, कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. अधिक जानकारी के लिए आप Spinny वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं…
Disclaimer : पुरानी कार खरीदने से पहले कार को सही ठीक से चेक करें। साथ ही कार के टायर्स, सभी पेपर्स, कार की बॉडी, कार स्टार्ट करके जरूर चेक करें, अगर कोई दिक्कत आये तो डीलर से बात करें, अन्यथा ऑनलाइन पेमेंट भूलकर भी ना करें…