Updated Simple One Zen E-Scooter : देखा जाए तो इलेक्ट्रिक वाहन धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में अपना कब्जा जमाती जा रही है. फोर-व्हीलर से लेकर टू-व्हीलर तक…अब सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन आपको मार्केट में मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी हाल में अपने या फिर अपने परिवार के लिए कोई बढ़िया-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है…..
दरअसल, आज के इस आर्टिकल में आपको OLA से भी बेहतरीन एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प रहेगा. कीमत भी खास नहीं है और फीचर्स भी भर-भर कर दिए गए हैं. हम बात कर रहे हैं सिंपल एनर्जी के अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की….
आपको बता दें कि अपडेटेड से पहले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 212Km थी. जबकि, अपडेटेड मॉडल में एक बार फुल चार्ज करने पर 248Km की रेंज मिलती है. अपडेटेड सिंपल वन में 5.0 kWh की Battery Capacity दी गई है. जो 8.5 kW का Peak Power और 72 Nm का Peak Torque जनरेट करता है. महज 2.77 सेकंड में 0-40Kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. टॉप-स्पीड 105Kmph है….
अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों में App Integration, Navigation, अपडेटेड राइड मोड, पार्क असिस्ट, OTA अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, Trip History, रैपिड ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट, कस्टमाइजेबल डैश थीम जैसे फीचर्स शामिल हैं. एक्स-शोरूम कीमत 1.66 लाख है….