TVS Raider 125 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, डैशिंग लुक्स और कमाल के फीचर्स से मचाया बवाल, जानें – नई कीमत

TVS : वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर्स ने अपने पुराने और जबरदस्त मोटरसाइकिल के मॉडल रेडर 125 का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. हालांकि इस मॉडल को अभी तक सिर्फ कोलंबियाई बाजार में लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कंपनी ने रेडर के इस खास एडिशन को मैकेनिकल अपडेट और नई डिजाइन के साथ उतारा है. कंपनी फेंडर के अगले हिस्से, हैडलैम्प काउल, इंजन प्लास्टिक गार्ड को सफ़ेद कलर में और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और फेंडर के पिछले हिस्से को ब्लैक शेड में तैयार किया है. भारत में यह मॉडल कब लांच किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है.

कम्पनी ने इस नए एडिशन को एक स्पोर्टी लुक देने के लिए 6 स्पोक अलॉय व्हील्स को लाल रंग में, सेफ्टी के लिए नकल गार्ड और कैलीपर प्रोटेक्टर्स से लैस किया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो कोलम्बियाई बाजार में इसकी कीमत COP 81,199,999 जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.51 लाख रुपए तय की गई है.

TVS Raider 125 Engine

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 124.8cc का है और यह इंजन 11.2Nm का टॉर्क और 11.2bhp ही पावर जनरेटर में सक्षम है. इस मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक 10 लीटर का दिया गया है और इसे TFT कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. आपको बता दें कुछ दिनों पहले कंपनी ने एक मॉडल NTorq में भी इन्ही फीचर्स को ऐड किया था. इस मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टेड करने की सहायता से वॉइस कमांड का फीचर भी उपलब्ध है. इसके साथ ही उसमें नोटिफिकेशन कंट्रोल, रेन फोरकास्ट, म्यूजिक प्ले ऑप्शन का भी आप पता लगा सकते हैं. अगर किसी स्थिति में मोटरसाइकिल का फ्यूल ख़त्म हो जाता है तो यह आपके पास के पेट्रोल पंप तक ले जाने में आपकी सहायता करेगी. इस मोटरसाइकिल में डू नॉट डिस्टर्ब मोड को ऑन करने के बाद कॉल सिस्टम को बंद किया जा सकता है.

TVS Raider 125 Features

यह मोटरसाइकिल ग्राहकों को फियरी येलो, विकेड ब्लैक कलर में मिलेगी साथ ही इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस भी ग्राहकों को मिलेगा. इस मोटरसाइकिल के दोनों हैंडल पर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन का बटन लगा हुआ है जिसके लेफ्ट हैंड वाले बटन से वॉइस कमांड और राइट हैंड वाले बटन से मेन्यू ओपन कर सकते हैं. इस मोटरसाइकिल में वॉइस कमांड की मदद से करंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट जैसी जगहों को भी आप आसानी से ढूंढ सकते हैं.