Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी Himalayan 450, एडवेंचर बाइक सेगमेंट में अब Bullet का क्या होगा..?

Royal Enfield Himalayan 450 : रॉयल एनफील्ड एक जानी-मानी लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी है और वह इस साल कई सारी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने एक मॉडल सुपर मीटियॉर 650 मॉडल को लॉन्च किया है और भविष्य में वह शॉट गन 650 के साथ शक्तिशाली एडवेंचर बाइक हिमालयन का और भी पावरफुल वेरिएंट Himalayan 450 लॉन्च करने वाली है.

इस कंपनी के एमडी सिद्धार्थ लाल ने पिछले साल इसकी टेस्टिंग की एक तस्वीर शेयर करके लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी कि कंपनी एक और बेहतर एडवेंचर बाइक पर तेजी से काम कर रही है. आने वाली एडवेंचर बाइक का मुकाबला इस सेगमेंट की बाइक KTM 390 एडवेंचर से किया जाएगा.

इस कंपनी ने हिमालयन पर आधारित Himalayan 411 को पिछले साल ही लॉन्च किया था इसलिए तभी से इस बारे में चर्चाएं चल रही थी कि हिमालयन को एक बहुत ही शक्तिशाली इंजन के साथ 450cc सेगमेंट में भी पेश किया जा सकता है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आने वाली इस एडवेंचर बाइक को K1 नाम के एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा जिसमें एक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया जाएगा जो 450cc क्या होगा. यह इंजन 45bhp ऊर्जा जनरेट करने में सक्षम होगा.

इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑफरोडिंग के लिए उसमें एक राइडिंग मोड दिया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 के साथ-साथ अपनी आने वाली सभी बाइक में एक अलग लुक देने की तैयारी में है. अपकमिंग बाइक देखने में तो Himalayan 411 जैसी होगी लेकिन इसका डिजाइन एकदम नया और बिल्कुल अलग होगा. उसमें जो फ्यूल टैंक प्रयोग किया जाएगा वह अलग आकार का होगा, 17 इंच का रियर व्हील, सिंगल सीट, फ्लैट हेंडलबार और 21 इंच की फ्रंट व्हील इस मोटरसाइकिल में इस्तेमाल की जाएगी.

इस मोटरसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जैसे कई सरे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक को भारतीय मार्केट में ₹300000 तक की कीमत में उतारा जा सकता है.