Mahindra तैयार कर रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, कीमत और माइलेज जान खुश हो जाएंगे आप….

जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Mahindra जल्दी ही अपना एक नया एसयूवी मॉडल XUV100 लॉन्च करने जा रही है. Mahindra द्वारा लांच यह छोटी एसयूवी KUV100 NXT की जगह लेगी और ऐसी संभावना है कि यह गाड़ी हुंडई एक्स्टर और टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे सकती है.

Mahindra की एसयूवी गाड़ियों को डी-सेगमेंट में भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यूटिलिटी व्हीकल मेकर के रुप में महिंद्रा ने अपने आप को एक अच्छी पहचान दी है. लेकिन 4m और कंपैक्ट सेगमेंट में उनकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इसी वजह से मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल्स को बहुत पसंद किया जाता है, इसलिए अब Mahindra जल्दी ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लेकर आने वाली है.

पंच के साथ होगा मुकाबला

इस समय कंपनी माइक्रो एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ज्यादा फोकस कर रही है इसलिए वह जल्दी ही छोटी एसयूवी लांच करने की तैयारी में है लेकिन आपको बता दें उसकी अभी तक टेस्टिंग चल रही है. हाल ही में तमिलनाडु के कांचीपुरम प्लांट में एमएसपीटी के आसपास XUV100 की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था. इस बात को लेकर ज्यादा संभावना है कि कंपनी अभी भी टेल लाइट्स और हैडलाइट्स जैसे चीजों पर काम कर रही है.

इस कार की लेगी जगह

Mahindra XUV100 में टेल लाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और अलग-अलग हेडलाइट के घटक दिए होंगे. यह सब चीजें XUV300 के जैसी हैं और इस गाड़ी की तरह ही उसमें शार्प डोर्स दिए गए होंगे. इस गाड़ी में एक रूफ स्पॉयलर के साथ-साथ रियाल टेलगेट में कनेक्टेड टेल लाइट्स की संभावना है.

इसमें रियल विंडशील्ड पर E20 का एक स्टिकर लगा हुआ है जो इस बात का संकेत देता है यह गाड़ी इलेक्ट्रिकल नहीं है. आपको बता दें की आने वाली XUV100 पुरानी KUV100 NXT की जगह लेगी और कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क भी करा लिया है.इस गाड़ी में 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा दो 1.2 लीडर का होगा. यह इंजन 115Nm और 82BHP की पावर जेनरेट करेगा.