LAVA ने लॉन्च किया बजट रेंज में तीन आकर्षक मेड इन इंडिया फोन्स, जानें फीचर्स

डेस्क: भारत में चाइनीज कंपनियों के बहिष्कार की बात हमेशा से होती रही है, लेकिन भारत-चीन सीमा विवाद के बाद यह मामला और गहरा हो गया है। भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 का ProudlyIndian एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इन्हें 74वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पेश किया गया है। यहीं कारण है कि Lava A9 के Proudly Indian स्पेशल एडिशन को तिरंगे के रंग में रंगा गया है और फोन के बैक पैनल पर #ProudlyIndian लोगो भी लगा है। इन तीनों की बिक्री जल्द शुरू होगी।

Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 की कीमत Lava Z61 Pro के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,777 रुपये है। यह फोन पहले से अंबर रेड, मिडनाइट ब्लू और सैंपेन गोल्ड कलर वेरियंट में मौजूद था और अब एक #ProudlyIndian वेरिएंट भी इनमें जुड़ गया है। Lava A5 की कीमत 1,399 रुपये और Lava A9 की कीमत 1,574 रुपये है।यह लावा का बजट स्मार्टफोन है।

Lava Z61 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले5.45 इंच की HD प्लस
प्रोसैसर1.6GHz का ऑक्टाकोर
रैम2 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज16 जीबी
रियर कैमरा8 मेगापिक्सल
सैल्फी कैमरा5 मेगापिक्सल
खास फीचर्सफेस अनलॉक
कनैक्टिवीटीडुअल सिम, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
बैटरी3100mAh

Lava A5 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले2.4 इंच
बैटरी1,000 एमएएच
कैमराVGA
कनैक्टिविटीएफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एमपी3 सपोर्ट और ब्लूटूथ

Lava A9 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले2.8 इंच की QVGA
रियर कैमरा1.3 मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
बैटरी1700mAh
खास फीचरएफएम रेडियो, छह दिनों के बैकअप का दावा
कनैक्टिविटी3.5एमएम हेडफोन जैक