TVS CNG Scooter : देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन, अब जल्द ही भारतीय मार्केट में CNG Scooter की भी एंट्री होने वाली है. हालांकि, पिछले साल Bajaj ने दुनिया की पहली CNG Bike Bajaj Freedom को भारतीय मार्केट में पेश किया था. अब खबर है कि TVS का पहला CNG Scooter पेश करने वाला है….
दरअसल, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS ने Jupiter CNG से पर्दा उठाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी, 2025 में Jupiter CNG को लॉन्च किया जा सकता है और साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा होगा. हालांकि, Jupiter CNG Scooter की कीमत ₹95,000 से शुरू हो सकती है….
आपको बता दें की TVS ने Jupiter CNG में 1.4Kg का CNG फ्यूल–टैंक फिट किया है. इस फ्यूल–टैंक का प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट–स्पेस वाली जगह पर किया गया है. TVS के मुताबिक, यह बेहद सेफ CNG स्कूटर है. यह स्कूटर एक किलो सीएनजी में करीब 84Km तक माइलेज देगी. जबकि, पेट्रोल+CNG पर इसकी माइलेज करीब 226Km तक देगी….
अगर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन पेट्रोल मॉडल जैसा ही है. Jupiter CNG Scooter का डिजाइन ठीक वैसा ही जैसा इसके पेट्रोल मॉडल का है. इसमें मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और ऑल इन वन लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. मालूम हो की इस समय TVS के अलावा किसी भी कंपनी के पास CNG Scooter नहीं है. ऐसे में कंपनी को काफी फायदा मिलने वाला है….