TVS Apache RTR 160 4V Vs Hero Xtreme 160 R : भारतीय मार्केट में कई टू-व्हीलर वाहन कंपनी में अपने बाइक को लॉन्च की है. जिसमें सबसे ज्यादा 160 सीसी सेगमेंट की बाइक भारतीय युवाओं को पसंद आती है. ऐसे में अगर आप भी नई चमचमाती दमदार बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए.
बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय ऑटो मार्केट में 160cc सेगमेंट में 2 बाइक की खूब बिक्री हो रही है, जिसमें TVS की Apache RTR 160 4V और Hero की Xtreme 160R है. हालांकि, TVS Apache RTR 160 4V को Updated वर्जन के साथ मार्केट में पेश किया है.
ऐसे में TVS की Apache RTR 160 4V का सीधा मुकाबला Hero की Xtreme 160 R के साथ होता है, तो चलिए इस आर्टिकल में आपको दोनों बाइक के कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में विस्तार से बताते हैं और यह भी बताएंगे कि दोनों में से किस बाइक को खरीदना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.
TVS Apache RTR 160 Engine Vs Hero Xtreme 160 R And
बता दे की TVS की Apache RTR 160 4V में 159.7cc की का ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड 4 वॉल्व इंजन दिया गया है. जिससे बाइक को 17.55 PS की पावर और 14.73 newton meter का टॉर्क मिलता है. जबकि, Hero की Xtreme 160R में 163.2cc की 4 Valve Air Cooled 2 वॉल्व इंजन दिया जाता है. इस इंजन से 15 PS की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
Hero Xtreme 160 R And TVS Apache RTR 160 4v Features
वहीं, Hero की Xtreme 160 R में 17 इंच के टायर, Standard Telescopic Suspension, 7-step adjustable monoshock suspension, सेल्फ स्टार्ट, यूएसबी चार्जर, एलईडी लाइट्स, एलईडी विंकर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 लीटर की पेट्रोल टैंक, जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.जबकि, TVS के Apache RTR 160 4v में राइडिंग के लिए 3 मोड्स, SmartXonnect तकनीक, GTT तकनीक और Adjustable क्लच और लीवर से ज्यादा सुविधा मिलती है.
Hero Xtreme 160 R And TVS Apache RTR 160 4v Price
Hero की ओर से Xtreme 160 R की एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये रखी गई है. जबकि, TVS की ओर से Apache RTR 160 4V के Dual Channel ABS with USD वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है.