Royal Enfield की बाइक से लाख गुना बेहतर है ये धाकड़ बाइक, कीमत भी कम..

Triumph Scrambler 400X Bike : भारतीय बाजार में Royal Enfield की सभी बाइक्स काफी पॉपुलर (Popular) है. ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद Royal Enfield की Bullet bike होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बाइक भौकाल मचाने में काफी सुर्खियों में रहती है. ऐसे में अगर आप भी कोई भौकाल मचाने वाली बाइक की तलाश में है तो यह खबर आपके बड़े काम की है.

दरअसल, भारतीय बाजार में ट्रायम्फ (Triumph) की बाइक को खूब पसंद किया जा रहा है. क्योंकि Triumph बाइक का लुक और डिजाइन Royal Enfield की बाइक से काफी मिलता-जुलता है. ऐसे में ट्रायम्फ (Triumph) की स्क्रैम्बलर 400X आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसके साथ ही अभी कंपनी इस बाइक के साथ ₹12,500 की एक्सेसरीज (Accessories) मुफ्त दे रही है.

आपको बता दे कि भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X बाइक (Triumph Scrambler 400 X) की एक्स-शोरूम कीमत 2.64 लाख है. जबकि, मार्केट में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) से होता है.

Triumph Scrambler 400 X में 398.15 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को Slip-and-Assist क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह धाकड़ बाइक 28 kmpl तक माइलेज देती है. इसमें 13 litres का फ्यूल टैंक दिया गया है, इस बाइक की सीट की ऊंचाई 835mm है, इसका वजन 179Kg है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now