Top 5 Scooty for Girls : भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर वाहन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. खासकर, स्कूटर-स्कूटी की तुलना में बाइक ज्यादा बिकती है. लेकिन, मार्केट में स्कूटी भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती नज़र आ रही है.
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि स्कूटी लड़कियों की पहली पसंद होती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे स्कूटी के बारे में बताएंगे, जो कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगी….
Hero Pleasure +
बता दे की Hero की Pleasure + को महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Hero की Pleasure + स्कूटर में आगे की तरफ 2 पॉकेट है, जिसमें आप अपना मोबाइल, हैंड बैग आसानी से रख सकते हैं. स्कूटर में i3S तकनीक वाला 110.9cc इंजन है, माइलेज की बात करें तो 50Kmpl है….
Honda Dio
बता दे की होंडा डियो को भी लड़कियां खूब पसंद करती है. इस स्कूटर के नए मॉडल पर टेलीस्कोपिक फ़ोर्क का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से ये काफी आरामदायक एहसास कराता है. इसमें 109.51cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, माइलेज की बात करें तो 48Kmpl है…
Suzuki Access 125
बता दे की कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां Suzuki Access 125 स्कूटर को काफी पसंद करती हैं. Suzuki ने इसमें रेट्रो लुक देने की कोशिश की है. इस स्कूटी में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, माइलेज की बात करें तो 60Kmpl है…
Yamaha Fascino 125
बता दे की लड़कियों की एक और फेवरेट स्कूटी है यामाहा कंपनी की फ़सिनो 125. यह स्कूटी लाइट वेट होने के कारण लड़कियों को काफी फ्रेंडली लगता है. Yamaha Fascino 125 स्कूटी में 125cc का धांसू इंजन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो 49Kmpl है…
Suzuki Avenis 125
बता दे की मार्केट में लड़कियों के लिए Suzuki Avenis 125 को सबसे नया स्कूटर माना जाता है. इसमें 24.3cc का इंजन है, इसका स्पोर्टी लुक्स लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है. ये काफी हल्का स्कूटर है. इसका वजन केवल 106Kg है. माइलेज की बात करें तो 49.6Kmpl है…