Top-3 Powerful Scooters : ये है भारत के 3 सबसे पावरफुल स्कूटर, देती है 55Kmpl की धाकड़ माइलेज…

Top-3 Powerful Scooters : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के अलावा पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी मौजूद है.  ऐसे में अगर आप भी अपनी यूट्यूब कोशिश करने वाली अगर पावरफुल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही स्कूटर ऑप्शन लेकर आए जिन्हें आप देख सकते हैं. आइए लिस्ट चेक करते हैं…

Aprilia SXR 160

लिस्ट में पहला नाम अप्रिलिया एसएक्सआर 160 (Aprilia SXR 160) का है जो 160cc  के BS6-अनुरूप एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस है और ये 10.9PS की पावर और 11.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस स्कूटर को एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर तक चला सकते हैं जिसे खरीदने के लिए आपको 1.44 लाख रुपये एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.

TVS Ntorq Race XP

TVS Motor की मार्केट जल्द लॉन्च होने वाली यह स्कूटर काफी पावरफुल इंजन के साथ पेश की जानें वाली है और इसमें 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है, जो 9.3bhp की पावर और 10.5Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा माइलेज के मामले में इसे 54.33 kmpl तक 97,491 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.

Yamaha Aerox 155

यामाहा ऐरॉक्स 155 स्कूटर को 155cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस किया है, जो 15PS की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने। में सफल है और इसे एक लीटर पेट्रोल में 48.62 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी 1.48 लाख रुपये से शुरू होकर 1.51 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now